वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ़ को लेकर एक बार फिर भारत को निशाना बनाया है। उन्होंने हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल का उदाहरण देते हुए भारत पर एकतरफ़ा टैरिफ़ लगाने का आरोप लगाया।ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिका पर दुनिया का सबसे अधिक टैरिफ़ लगा रखा है, जबकि अमेरिकी बाज़ार भारतीय उत्पादों के लिए खुले हुए थे। ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर से टैरिफ घटाने से इनकार कर दिया।
बुधवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफ़िस में राष्ट्रपति ट्रंप पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका रिश्ते को एकतरफ़ा बताया और हार्ले-डेविडसन का उदाहरण दिया, जो दुनिया की जानी-मानी बाइक कंपनी है। उन्होंने कहा, 'हम भारत के साथ बहुत अच्छे संबंध रखते हैं, लेकिन आपको समझना होगा कि कई सालों तक यह रिश्ता एकतरफ़ा रहा। केवल अब, जब मैं आया और हमारे पास टैरिफ़ की ताक़त आई, तब इसमें बदलाव आया।'
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, 'भारत हमसे बहुत ऊँचे टैरिफ़ वसूल रहा था, दुनिया में सबसे अधिक. दरअसल, वे नंबर वन (टैरिफ़ में) थे। इसी वजह से हम भारत के साथ ज़्यादा कारोबार नहीं कर रहे थे, लेकिन भारत हमारे साथ कारोबार कर रहा था, क्योंकि हम उन पर टैरिफ़ नहीं लगाते थे। हमने टैरिफ़ वसूल नहीं किया था। इसलिए वे अपने उत्पादों को बड़े पैमाने पर अमेरिका भेजते थे। जो भी वे बनाते, भेज देते थे। इसका नकारात्मक असर यह हुआ कि वे चीज़ें यहाँ नहीं बनती थीं। वहीं हम भारत में कुछ नहीं भेज पाते थे क्योंकि वे हमसे 100% टैरिफ़ लेते थे।'
उन्होंने हार्ले-डेविडसन का उदाहरण देते हुए कहा, 'भारत में हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल नहीं बेच पा रही थी, क्योंकि उस पर 200% टैरिफ़ था। नतीजा यह हुआ कि हार्ले-डेविडसन ने भारत जाकर मोटरसाइकिल प्लांट बनाया। अब उन्हें टैरिफ़ नहीं देना पड़ता, ठीक वैसे ही जैसे हमें नहीं देना पड़ता।'
एक दिन पहले ही ट्रंप ने कहा था कि भारत ने अपना टैरिफ़ ज़ीरो करने की पेशकश की है। उसे ये पहले ही कर देना चाहिए था। दूसरी ओर भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी है और नवंबर तक समझौता होने की उम्मीद है।
बता दें कि ट्रंप ने रूस से तेल ख़रीद को लेकर भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगा दिया है, जिससे कुल टैरिफ़ 50 प्रतिशत हो गया। ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो कह चुके हैं कि अगर भारत रूस से तेल ख़रीदना बंद कर दे, तो अतिरिक्त टैरिफ़ ख़त्म हो जाएगा।