रायपुर। साउथ अफ्रीका ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में 359 रन का बड़ा लक्ष्य भी पार कर लिया और भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उन्होंने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। मुकाबला आखिरी ओवर में खत्म हुआ जब कॉर्बिन बॉश ने दबाव में रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया।मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा था। इस दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड के शतकों के दम पर 358 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन कमजोर फील्डिंग की वजह से टीम इंडिया ने मैच गवां दिया।
साउथ अफ्रीका शुरुआत में लड़खड़ा गई थी। टीम ने 5वें ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया था। लेकिन वहीं से ऐडन मार्करम ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ पारी को सम्भल दिया। दोनों ने शतकीय साझेदारी की और टीम को बढ़त दिलाई। बावुमा 44 रन बनाकर आउट हुए मगर मार्करम यहीं नहीं रुके। उन्होंने शतक पूरा किया और टीम को 200 रनों के स्कोर के करीब पहुंचा दिया।
मार्करम के आउट होने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस (54) और मैथ्यू ब्रीट्जकी (68) ने लगातार रन बनाए और स्कोर को 300 पार पहुंचाया। जब साउथ अफ्रीका का स्कोर 322 रन था तब तक तीन और विकेट गिर चुके थे लेकिन भारतीय फील्डिंग की कमजोरियां मेहमान टीम को बराबर मदद करती रहीं। अख़िर में कॉर्बिन बॉश ने 37 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच भारत से छीन लिया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए जबकि हर्षित राणा और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।
भारत की हार में सबसे बड़ा रोल खराब फील्डिंग का रहा। 18वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने मार्करम का आसान कैच छोड़ दिया था। उस दौरान वह 59 रनों के स्कोर पर थे। उसी ओवर में दो चौके भी सीधा फील्डिंग मिस होने के कारण मिले थे। डेथ ओवर्स में मिसफील्ड, ओवरथ्रो और वाइड के जरिए 11 रन देना भारत को भारी पड़ा। ऐसे मौके बड़े मैच का अंतर तय कर देते हैं और यहां ठीक वही हुआ। अब सीरीज का निर्णायक तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। अब दोनों टीमें बराबरी पर हैं और आखिरी मैच पूरी सीरीज का टोन तय करेगा।