इन्दौर। सरकार ऑनलाइन गेम में सट्टेबाजी की रोकथाम के कई प्रयास कर रही हे। कई बच्चे इसके चक्कर में खाना- पीना और अपनी दिनचर्या का भी ध्यान नहीं रखते। एक बार किसी बच्चे को यह लत लग जाए तो आसानी से नहीं छूटती। इसमें बच्चे बिना सोचे समझे पैसे लगा देते हैं। और कई बार हार के दबाव में गलत कदम उठा लेते हैं। इन्दौर में 13 साल के लड़के ने गेम में पैसे हारने के कारण सुसाइड कर लिया।

मृतक छात्र एमआई जी के अनुराग नगर का रहने वाला है। छात्र का नाम आकलन जैन है। पुलिस जांच में पता चला कि वह ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलता था। जिसमें वह 2800 रुपए हार गया था। इस बात से वह काफी डर गया था कि परिजनों को पता चलेगा तो वे नाराज होंगे। इसी वजह से तनाव में आकर उसने जान दे दी। बता दें कि आकलन ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलता था। उसने मां का डेबिट कार्ड गेम से गेमिंग अकाउंट लिंक किया हुआ था। टीआई सीबी सिंह ने बताया कि आकलन के पास बिना सिम वाला मोबाइल था, जो वाई-फाई से जुड़ा हुआ था। इस दौरान आकलन ने कई पैसों का ट्रांजेक्शन किया। हालांकि हारने के बाद आकलन ने अपनी मां अपूर्वा को यह जानकारी भी दी थी। लेकिन उसे डर था परिजन इस बात को लेकर उसे डांटेंगे।

यह भी पढ़ें: भोपाल में IAS मंजूषा राय के घर तोड़फोड़, गुंडों पर लगाए JCB चलाने का आरोप

आकलन जैन ने गुरुवार रात को सुसाइड कर लिया। सबसे पहले दादा ने उसे फंदे पर लटका हुआ देखा। परिवार ने तुरंत उसे फंदे से नीचे उताकर डीएनएस अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। परिजनों के डर और डांटने के खौफ के चलते उसने इस तरह का कदम उठा लिया। टीआई सीबी सिंह ने बताया कि आकलन के पास बिना सिम वाला मोबाइल था, जो वाई-फाई से कनेक्टेड था। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।