इंदौर/भोपाल। दिल्ली की कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद मध्य प्रदेश में भी कोचिंग संस्थानों पर सख्ती शुरू हो गई है। इंदौर और भोपाल में बेसमेंट में चल रहीं कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल में 7 कोचिंग और दफ्तरों को सील कर दिया गया। वहीं, इंदौर में 17 संस्थानों पर इस तरह की कार्रवाई की गई। इनमें 13 लाइब्रेरी बेसमेंट में और 4 कोचिंग प्लाईवुड की छत के नीचे संचालित हो रही थीं। इसी तरह ग्वालियर में भी तीन संस्थानों को सील किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए कलेक्टरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे। सीएम ने कहा था, 'यह गंभीर घटना है और एमपी में ऐसी स्थितियों से निपटने के निर्देश कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को दिए गए हैं। कलेक्टर जिलों में किए गए इंतजामों की प्राथमिक रिपोर्ट जल्दी ही देने वाले हैं।'

वहीं, मध्य प्रदेश शासन ने सभी 16 नगर निगम कमिश्ररों से भी बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों, धर्मशालाओं की रिपोर्ट मांगी है।