भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। रविवार को भोपाल में कोरोना के 303 नए मामले सामने आए हैं। बीते 9 दिनों में राजधानी में लगभग ढाई हजार लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

भोपाल में हर घंटे कम से कम 10 लोग कोरोना के शिकार बन रहे हैं। जिससे शहर के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। एक दिन में औसतन 250 मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 9 दिनों की अगर बात करें तो भोपाल में 2315 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।अब तक राजधानी में 18 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। भोपाल में कोरोना के 18,072 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 396 लोग कोरोना के कारण अपनी ज़िंदगियों से हाथ धो बैठे हैं। 

शनिवार की सुबह भोपाल के खजूरी थाना में तैनात एक पुलिसकर्मी की लंग इंफेक्शन के कारण मौत हो गई थी। 37 वर्षीय जितेन्द्र कौशल का भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था। निधन के बाद शनिवार देर रात उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई। जितेन्द्र कौशल सीहोर के रहने वाले थे। निधन से एक रात पहले उन्होंने अपने घर वालों को वीडियो कॉल पर बताया था कि वे ठीक हैं।