इंदौर। इंदौर में शनिवार को बच्चों से भरी स्कूल बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि, ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को कॉलोनी के पास एक खाली मैदान में जाकर रोका और बच्चों को जल्दी से नीचे उतारा। थोड़ी ही देर में आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी जद में ले लिया और बस जलकर खाक हो गई
यह बस सर्व विकास पब्लिक स्कूल धरमपुरी की थी और पंच डेरिया गांव से स्टूडेंट्स को लेकर धरमपुरी की ओर जा रही थी। तभी बस में डीजल लीक होने के कारण अचानक उसमें आग लग गई। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सारे प्रयास विफल रहे और आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
यह भी पढ़ें: नो एंट्री नियम के विरुद्ध उतरा इंदौर ट्रक एसोसिएशन, सोमवार से सामान की डिलीवरी बंद करने का ऐलान
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के वक्त बस में 10 से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि बच्चों को कुछ नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामले पर एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि घटना रिंगनौदिया चौराहे की है। इस घटना में किसी भी बच्चे की हताहत होने की खबर नहीं है। बस का डीजल लीक होने के कारण आग लगने की खबर सामने आई। आगे की जांच जारी है।
उधर, बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। अभिभावकों का कहना है कि पिछले कुछ समय से बस की फिटनेस को लेकर शिकायत की जा रही थी। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। आज यदि किसी भी तरह की अनहोनी होती तो उसका जिम्मेदार कौन होता? उन्होंने स्कूल प्रबन्धन से सभी बसों की फिटनेस टेस्ट कराने की मांग की है।