नो एंट्री नियम के विरुद्ध उतरा इंदौर ट्रक एसोसिएशन, सोमवार से सामान की डिलीवरी बंद करने का ऐलान

अब इनका असर इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश भर में देख सकता है। प्रशासन और परिवहन विभाग के सख्त एक्शन के बाद यह किया गया।

Publish: Oct 03, 2025, 12:50 PM IST

Photo Courtesy: cgimpact.org
Photo Courtesy: cgimpact.org

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार 2 ट्रक हादसे के बाद प्रशासन ने भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री नियम लागू किया है। ये हादसे इंदौर के ट्रांसपोर्ट नगर और लोहा मंडी के हैं। जिसके बाद दोनों ही क्षेत्रों में नो-एंट्री के समय आवाजाही पर रोक लगाई गई और अब इनका असर इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश भर में देखा जा सकता है। 

इस फैसले के विरोध में इंदौर ट्रक एसोसिएशन उतर गया है। ट्रक एसोसिएशन ने 6 अक्टूबर से सभी प्रकार की माल वाहन बुकिंग और डिलीवरी बंद करने का निर्णय लिया है। गुरुवार 2 अक्टूबर को इस संबंध में मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें यह निश्चित हुआ कि ट्रांसपोर्ट नगर और लोहा मंडी से किसी भी प्रकार का माल डिलीवर नहीं होगा और ना ही उठाया जाएगा। प्रशासन और परिवहन विभाग की सख्त एक्शन के बाद यह फैसला लिया गया गया।

यह भी पढ़ें: दहशरे के दिन खंडवा में बड़ा हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 11 लोगों की मौत

एसोसिशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फ्लीट ऑनर्स के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने जानकारी दी कि प्रशासन द्वारा लागू की गई निर्धारित समय सीमा नियम में कार्य करना पूरी तरह से असंभव है। इंदौर प्रदेश का मुख्य व्यावसायिक केंद्र है लोहा मंडी पार्सल और डिलीवरी का एक बड़ा औद्योगिक हब है। जो नो-इंट्री नियम के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है।