त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 200 से ज्यादा दोपहिया वाहन जलकर हुए खाक

केरल के त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह प्लेटफॉर्म नंबर-2 के पास टू-व्हीलर पार्किंग में भीषण आग लग गई। सुबह 6:45 बजे लगी आग में 200 से ज्यादा मोटरसाइकिल और स्कूटर जलकर खाक हो गए।

Updated: Jan 04, 2026, 08:35 PM IST

त्रिशूर। केरल के त्रिशूर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास स्थित टू-व्हीलर पार्किंग क्षेत्र में लगी आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। हादसे में 200 से अधिक मोटरसाइकिलें और स्कूटर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। जबकि, कई अन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

आग लगने की सूचना सुबह करीब 6:45 बजे मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्किंग में खड़े वाहनों के पेट्रोल टैंकों की वजह से आग तेजी से फैली। देखते ही देखते पूरा इलाका आग की लपटों और घने काले धुएं से घिर गया। यह वही पार्किंग क्षेत्र है जहां आमतौर पर रोजाना 500 से ज्यादा दोपहिया वाहन खड़े किए जाते हैं।

सूचना मिलते ही फायर एंड रेस्क्यू सर्विस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक सैकड़ों वाहन जल चुके थे। आग से उठे धुएं के कारण स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को सांस लेने में परेशानी भी हुई। 

इस हादसे से सबसे ज्यादा प्रभावित वे यात्री हुए हैं जो रोजाना अपनी गाड़ियां स्टेशन पर पार्क कर ट्रेन से दफ्तर या काम पर जाते हैं। आग की खबर मिलते ही कई वाहन मालिक मौके पर पहुंचे लेकिन अपनी गाड़ियों को जलता या राख में तब्दील देख वे स्तब्ध रह गए। अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल नष्ट हुए वाहनों की सटीक संख्या और कुल आर्थिक नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

आग लगने के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसा शॉर्ट सर्किट, किसी वाहन में फ्यूल लीकेज या फिर मानवीय लापरवाही के चलते हुआ। जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने की असली वजह साफ हो पाएगी।