सीहोर। मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों पर हमला की घटनाएं नहीं थम रही हैं। मऊगंज के बाद अब सीहोर में पुलिस टीम पर हमला हुआ है। यहां एक मामले को सुलझाने गई पुलिस टीम को लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा। इस हमले में एक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना शनिवार रात को जिले के इछावर थाना क्षेत्र के खेरी गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां कमलेश नाम के युवक ने गेरूखान गांव की एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी। महिला के परिजनों को जब इस शादी की जानकारी मिली, तो वे गुस्से में आ गए।
यह भी पढे़ं: मऊगंज में फिर पुलिस टीम पर हमला, कोरेक्स तस्करों को पकड़ने गए TI की गाड़ी के कांच तोड़े
इधर, कमलेश और उसके परिवार के लोग डर के मारे घर छोड़कर भाग गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला के परिजन ने गुस्से में आकर कमलेश के घर पर तोड़फोड़ की। ग्रामीणों ने जब पुलिस को घटना और तोड़फोड़ की सूचना दी तो इछावर थाने के एसआई रामनारायण धुर्वे दो आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस की टीम वहां पहुंची, महिला के परिजन और कुछ अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।
हेमराज, विशाल, गजराज, राहुल और भूरा नाम के शख्स पर पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप लगे हैं। हमले में एएसआई रामनारायण धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश जारी है।