मऊगंज में फिर पुलिस टीम पर हमला, कोरेक्स तस्करों को पकड़ने गए TI की गाड़ी के कांच तोड़े
बताया जा रहा है कि बनारस से रीवा की ओर कोरेक्स से भरी क्रेटा कार आ रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी।

मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज में ASI की हत्या के बाद भी हिंसा कम नहीं हुई। शनिवार कुछ उपद्रवियों ने कोरेक्स तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला किया। आरोपियों ने थाना प्रभारी की गाड़ी पर पथराव किया और जमकर बवाल मचाया।
बताया जा रहा है कि बनारस से रीवा की ओर कोरेक्स से भरी क्रेटा कार आ रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस दौरान उपद्रवियों ने हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकड़े के प्राइवेट गाड़ी पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: जावरा से उज्जैन कूच कर रहे 200 किसान गिरफ्तार, ग्रीनफील्ड रोड के विरोध में कर रहे थे मार्च
आरोपियों ने गाड़ी पर जमकर डंडे बरसाए, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
बता दें कि पिछले हफ्ते ही मऊगंज के एक गांव में सनी द्विवेदी को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के दौरान जब युवक के परिजन उसे बचाने के लिए गए तो उन्हें भी लोगों ने पीटा गया था।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने एसडीओपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया। इस दौरान भीड़ ने ASI की पीटकर हत्या कर दी थी। मामले में दर्जनों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं, जिले के कलेक्टर और एसपी भी बदल दिए गए है। इसके बावजूद जिले में एक बार फिर पुलिस पर हमले की खबर सामने आने के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।