भोपाल। मध्य प्रदेश के आगर मालवा ज़िले में फूड पॉइजनिंग से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। एक गांव में सैकड़ों लोगों के उल्टी दस्त की शिकायत के बाद स्वास्थ्य महकमा गांव में पहुंच गया। ग्रामीणों का इलाज जारी है। 

ज़िले के नलखेड़ा क्षेत्र के लटूरी गांव में मृत्यु भोज का आयोजन हुआ था। भोजन करने के तुरंत बाद ही अचानक लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी दस्त होने की शिकायत के बाद स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया। 

लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद एसडीएम सोहन कनास और सीएमएचओ डॉ एसएस मालवीय तत्काल ही गांव की तरफ कूच कर गए। स्वास्थ्य विभाग से कई चिकित्सकों ने भी लटूरी गांव का रुख किया और पीड़ितों का इलाज शुरू किया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक कुल 184 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई है। सभी लोगों का इलाज इस समय जारी है। गनीमत रही कि किसी व्यक्ति की हालत चिंताजनक नहीं थी।