मध्यप्रदेश के एक जवान को वर्दी में स्टंट करना महंगा पड़ गया। दरअसल दमोह जिले की नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी मनोज यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे दो कारों पर खड़े होकर स्टंट करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में सिंघम का म्यूजिक भी सुनाई रहा है। कोरोनाकाल में हीरो बनकर सिंघम स्टाइल में स्टंट करने वाले एएसआई के वीडियो को कुछ लोगों ने पसंद किया तो कुछ ने पुलिस की वर्दी में शूट करने और नियमों को तोड़ने आपत्ति जताई।

Click सिंघम स्‍टाइल में चौकी प्रभारी

मामला आला अफसरों तक पहुँच गया। दमोह एसपी हेमंत चौहान ने वीडियो की जांच के आदेश देते हुए एएसआई अटैच कर उन पर पांच हज़ार का जुर्माना लगाया है और मामले की जांच की ज़िम्मेदारी सीएसपी मुकेश अबिद्रा को सौंपी है। वहीं मनोज यादव ने वीडियो पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि ये वीडियो तीन महीने पहले इंदौर में ट्रेनिंग के दौरान शूट किया था।