भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद अलर्ट घोषित कर दिया गया। अलर्ट के बाद सीआइएसएफ ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए एयरपोर्ट परिसर में सघन जांच अभियान चलाया। लाउंज में रखे सभी बैगों की बारीकी से तलाशी ली गई। वहीं, पुलिस का डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचा। खोजी कुत्तों ने पूरे एयरपोर्ट परिसर, सिक्योरिटी होल्ड एरिया और शॉपिंग एरिया में जांच की जिससे कुछ समय के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दरअसल, यह सतर्कता उस ई-मेल के बाद बढ़ाई गई जिसमें नागपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यही ई-मेल बाद में भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को भी फॉरवर्ड कर दिया गया था। मेल मिलते ही सीआइएसएफ और एयरपोर्ट प्रबंधन अलर्ट हो गया और देर रात सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई।

मामले की सूचना गांधीनगर थाना पुलिस को भी दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियात के तौर पर हर संदिग्ध वस्तु की जांच की। हालांकि, तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी मिली हो। पिछले साल भी राजा भोज एयरपोर्ट को चार बार बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। जिसकी शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस से की थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि ऐसे अधिकांश ई-मेल विदेश से भेजे जाते हैं जिनकी पुष्टि करना मुश्किल होता है।

अवस्थी ने यह भी स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है और बिना जांच के किसी भी संदिग्ध बैग या सामग्री का अंदर पहुंचना लगभग असंभव है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बनाए हुए हैं।