भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फांसी लगाकर सुसाइड करने वाली महिला शिक्षिका इंदू के पति ने भी शनिवार को तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह पत्नी की मौत के बाद से तनाव में था। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि ससुराल वालों ने मुझे बदनाम कर दिया।

दरअसल, एक महिला टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। टीचर इंदू साहू का शव उनके ही घर में फंदे पर लटकता मिला था। इंदु ने अपनी हथेली में सुसाइड नोट लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से जान दे रही हूं। मम्मी पापा, भैया सॉरी, मेरा मंगल मेरी जान ले गया। वहीं उसने अपने पति की फोटो पर लिखा कि मैं बेवफा नहीं हूं।

यह भी पढ़ें: भोपाल: फंदे पर मिला महिला टीचर का शव, पति के फोटो पर लिखा- मैं बेवफा नहीं

तीन साल पहले इंदू की शादी भोपाल के सुभाष साहू से हुई थी। सुभाष संगीत टीचर हैं जबकि इंदू सरकारी स्कूल में गेस्ट टीचर थी। इंदु के पिता ने आरोप लगाया कि सुभाष उनकी बेटी के चरित्र पर शंका कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। जबकि दामाद के दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं।

इसके अगले दिन यानी शनिवार सुबह करीब आठ बजे सुभाष ने बड़े तालाब में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश कराई, तो युवक का शव बरामद हो गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि पत्नी की मौत के बाद से ही सुभाष काफी तनाव में चल रहा था। वह सुबह करीब आठ बजे घर में बिना किसी को कुछ बताए बाइक लेकर निकल गया था। उसके जाने के बाद उसका भाई संजय उसे खोजते हुए वीआइपी रोड पहुंचा। वहां राजा भोज की प्रतिमा के पास उसे सुभाष की बाइक खड़ी मिल गई। आसपास के लोगों से बाइक लेकर आए व्यक्ति के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि बाइक खड़ी करने के बाद एक युवक तालाब में कूद गया था। 

सुभाष ने सुसाइड नोट में लिखा- मेरी मौत का कारण साला प्रदीप साहू, ससुर मदनलाल साहू हैं। इन्होंने मेरे परिवार को बदनाम कर दिया। मैं उनके घर की इज्जत बचाने में लगा रहा और उन्होंने मेरे घर की बदनामी की। मुझे और मेरे परिवार को बदनाम किया। तलैया थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।