भोपाल | पुराने शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में स्थित एक शिव मंदिर से ढोंगी बाबा द्वारा आभूषण चोरी करने की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार, नवजीवन कॉलोनी के शिव मंदिर में एक नवंबर की रात बाबा बालकदास रुका था। उसने मंदिर के गर्भगृह से पीतल का नाग और भगवान की मूर्तियों पर चढ़ाए गए आभूषण चुराए और चुपके से वहां से भाग निकला। चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। अगले दिन सुबह मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जब आभूषण गायब देखे, तो सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें बाबा बालकदास को चोरी करते देखा गया। 

दरअसल, बाबा बालकदास पिछले कई वर्षों से मंदिर में आता-जाता था और पूजा-पाठ करता था, इसलिए कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने उसे रात में मंदिर में ठहरने की अनुमति दे दी थी। बाबा इलाके में घूमकर लोगों से भिक्षा मांगता था, जिसके कारण स्थानीय लोगों के बीच उसकी पहचान भी थी।

वहीं मंदिर ट्रस्ट के सदस्य सूर्यप्रकाश दुबे ने बताया कि पहले बाबा को आसपास के इलाके में ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो छोला थाने में जाकर उसकी शिकायत दर्ज कराई गई। छोला थाने में तैनात एएसआई राजेंद्र यादव ने बताया कि बाबा बालकदास के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।