भोपाल। राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र से पुलिस की दरिंदगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो पुलिसकर्मियों ने गुरुवार देर रात पार्टी कर रहे युवक और बालाघाट के डीएसपी चेतन अगलक के साले उदित गायके को जमकर पीटा। पुलिस की पिटाई की वजह से उनकी मौत हो गई। ये घटना इंद्रपुरी के सी-सेक्टर की है।

जानकारी के अनुसार, उदित अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे। तभी पुलिस टीम वहां पहुंच गई। उदित घबरा गया और भागने लगा, लेकिन दो पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर उसके साथ मारपीट करने लगे। इस मारपीट के दौरान पुलिस ने उनके कपड़े फाड़ दिए। इसके अलावा पुलिस वालों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 10,000 रुपये की मांग भी की थी। जब उदित ने पैसा देने से मना किया गया तो उसकी पिटाई करने लगे। मारपीट के बाद उदित के दोस्त तुरंत उसे पास के अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत गंभीर हो गई। एम्स अस्पताल पहुचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन और दोस्तों ने पिपलानी थाने का घेराव किया।

यह भी पढ़ें:MP में पुलिस बनी लुटेरा, कारोबारी से डेढ़ करोड़ की लूट, टीआई समेत 9 पुलिसकर्मी निलंबित

डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मौत पिटाई के कारण हुई या अन्य कारणों से। घटना का सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड भी जांच के लिए जुटाए गए हैं। दोनों आरोपी पुलिसकर्मी संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में पांच डॉक्टरों की पैनल मौजूद है और पूरी वीडियोग्राफी कराई जा रही है ताकि जांच में पारदर्शिता रहे। 

उदित अपने दोस्तों अक्षत गार्गव, दीपेश, ईशान तिवारी, ऋषभ और आदित्य के साथ पार्टी कर रहा था। उदित के दोस्त गार्गव के मुताबिक, पार्टी रात 11 बजे शुरू हुई थी। करीब रात डेढ़ बजे पुलिस पहुंची। पुलिस को देखकर उदित घबरा गया और अंधेरी गली की तरफ भागा। इसी दौरान दो पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और पकड़कर बेरहमी से पीट दिया। अक्षत के मुताबिक, “हमने देखा तो उदित की शर्ट उतरी हुई थी, उसके शरीर पर कई जगह निशान थे, खासकर सिर पर। दो पुलिसकर्मी उसे लगातार मार रहे थे। हमने बीच-बचाव किया तो पुलिसवालों ने 10 हजार रुपये की मांग की। जब हमने मना किया तो उन्होंने उदित को और मारा।”

यह भी पढ़ें:वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया मचाडो को मिला नोबेल पीस प्राइज अवॉर्ड, 20 साल से लोकतंत्र के लिए लड़ रहीं हैं लड़ाई

उदित का पिता राजकुमार गायकी एमसीबी में इंजीनियर हैं और मां शिक्षिका हैं। वीआईटी कॉलेज का बीटेक फाइनल ईयर छात्र था और हाल ही में बेंगलुरु से भोपाल अपने कॉलेज के दस्तावेज लेने आया था। उनके बहनोई डीएसपी हैं और वर्तमान में बालाघाट में पदस्थ हैं। घटना के बाद एम्स अस्पताल और पिपलानी थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने साफ कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्युपरिणाम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, परिवार और दोस्तों का आरोप है कि यह घटना पुलिस की मारपीट और पैसे की मांग के चलते हुई है।