भोपाल : मध्यप्रदेश में बीजेपी नेताओं और मंत्रियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार शाम को आई रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तीसरी रिपोर्ट में शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।



सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर उन्हें जल्द ही पूर्ण स्वस्थ करें, मेरी यही प्रार्थना है।'





बता दें कि कल ही जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा संगठन मंत्री सुहास भगत, भोपाल व ग्वालियर के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद आज शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रामखेलावन पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले मंत्री अरविंद भदौरिया के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे जिनका चिरायु अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष शर्मा होम क्वारंटाइ थे।