भोपाल। बसपा विधायक रामबाई ने आखिरकार स्वीकार कर ही लिया कि वे बीजेपी का दामन थामने वाली हैं। पथरिया से बसपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाली विधायक रामबाई का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि वे अगला चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ेंगी। इतना ही नहीं रामबाई का कहना है कि मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने का न्योता दिया है। उनके कहने पर ही उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का मन बना लिया है।

तत्कालीन कांग्रेस सरकार में कमलनाथ को समर्थन देने वाली रामबाई बीजेपी नेताओं के साथ अक्सर देखी जाती रही हैं। रामबाई का कहना है कि भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत उनके जीजा हैं, दोनों का आदेश मानकर वे अगला चुनाव बीजेपी से लड़ेंगी।

जब उनसे मंत्रिमंडल में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मंत्री तो नहीं, लेकिन शिवराज सिंह और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा उन्हें निगम मंडल में पद दे सकते हैं। रामबाई को भरोसा है कि पार्टी ने उनसे जो वादा किया था वो जल्द पूरा हो सकता है। रामबाई का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस को भी समर्थन दिया था, न तब उनके काम रुकते थे और न अब बीजेपी के कार्यकाल में उनका कोई काम रुक रहा है। 

आपको बता दें कि हाल ही में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बीएसपी विधायक रामबाई से दमोह में मुलाकात की थी। भूपेंद्र सिंह की रामबाई के घर पर लंबी बातचीत हुई थी। पहले तो भूपेंद्र सिंह ने इसे एक सौजन्य भेंट बताया था। लेकिन अब उस मुलाकात का असर सामने आया है। गौरतलब है कि भूपेंद्र सिंह बीजेपी के चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।

उपचुनाव के रिजल्ट से पहले उन्होंने रामबाई के साथ ही बीएसपी विधायक संजू कुशवाहा, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा और नारायण त्रिपाठी से भी मुलाकात की थी। बीजेपी को इतनी सीटें जीतने की उम्मीद नहीं थी, जिसके लिए समर्थन बटोरने के मकसद से पार्टी के नेता चुनाव रिजल्ट से पहले विधायकों से मिल रहे थे।