भोपाल। इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 5 मार्च को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कहीं कोई किसी प्रकार का आयोजन ना करें। 



सीएम शिवराज ने ट्वीटर पर 50 सेकेंड का वीडियो जारी कर कहा कि व्यक्ति के जीवन में जन्मदिन महत्वपूर्ण दिन होता है। यह महत्वपूर्ण दिन जनता, समाज और सरकार की सेवा में लगे इसलिए मैंने तय किया है कि मैं आगामी 5 मार्च को अपना जन्मदिन नहीं मनाऊँगा। 





साथ ही सीएम ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि कोई औपचारिकता ना करें, सड़कों पर किसी प्रकार होर्डिंग ना लगाएं, अगर आपको मुझे शुभकामनाएं ही देनी है यदि आप मुझसे स्नेह करते हैं तो एक पेड़ लगाएं या किसी जरूरतमंद की सहायता करें, मेरे लिए यही सबसे बड़ी शुभकामना होगी। 



खबरों के अनुसार सीएम शिवराज सिंह अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की शुरूआत करने जा रहे हैं। सीएम ने प्रदेश की 1 लाख से अधिक महिलाओं को भोपाल के जंबूरी मैदान में एकत्रित करने का टारगेट दिया है। मुख्यमंत्री खुद इस दिन एक महिला का फॉर्म भर कर मैदान में उपस्थित महिलाओं को लाडली योजना की जानकारी देंगे।