भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी मैदान में वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है। कांग्रेस के कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया ने संघ की शाखा में जानेवाले अधिकारियों को चेतावनी दी है। वहीं भूरिया के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि आप कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
दरअसल, रविवार को पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर वचन पत्र समिति की बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा में भूरिया ने कहा था कि कई अधिकारी दिन में अफसरगीरी करते हैं और रात में संघ की शाखा में जाते हैं। हमारे लोग शाखा में जाकर फोटो ले रहे हैं। जो अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं, उनकी लिस्ट तैयार हो रही है। सरकारी नौकरी में रहकर यह सब करना गलत है। अगर कर्मचारी अधिकारी अपने मर्यादा के खिलाफ जाकर काम करेंगे, तो कार्रवाई होगी ही।
कांतिलाल भूरिया के इस बयान पर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। सीएम चौहान ने कहा कि, 'कांतिलाल जी कई लोग चले गए। कब से लोग ये कह रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशभक्तों का संगठन है। तुम क्या संघ का बिगाड़ोगे। ये कुंठा समझ नहीं आ रही। देख लेंगे, ऐ कर्मचारियों अधिकारियो निपटा देंगे। ऐसे लोगों को जनता निपटा देगी। जिनको वो धमकी दे रहे हैं वो भी इंसान हैं उनका भी सम्मान है उनका अपमान नहीं किया जाना चाहिए।'
बता दें कि प्रदेशभर में अधिकारियों पर एकपक्षिय कार्रवाई के आरोप लग रहे हैं। बीजेपी के इशारों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने वाले अधिकारियों को कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार चेतावनी दी जा रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ भी कई बार बैठकों और सार्वजनिक तौर पर मंचों से यह बात कह चुके हैं कि बीजेपी का बिल्ला जेब में रखकर घूमने वाले अफसरों के खिलाफ कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कार्रवाई होगी। कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी यह कह चुके हैं कि बीजेपी के इशारे पर काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की लिस्ट बन रही है।