इंदौर। सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने करीब 40 EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि मतगणना में गड़बड़ी की जा रही है। विरोध में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मतगणना में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है।



उन्होंने कहा कि काउंटिंग में डिफाल्टर लोगों की बैठाया गया है। कांग्रेस ने रिकाउंटिंग और वीवी पैट से काउंटिंग करवाने की मांग की है। जब EVM में छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद भी रीकाउंटिंग नहीं हुई तो कांग्रेसियों ने मतगणना कक्ष से वॉकआउट करते हुए जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने मतगणना में गड़बड़ी के खिलाफ कोर्ट में जाने की बात कही है।



 





वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे ने पुलिस-प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता के परिजनों ने सीरियल नंबर और ईवीएम की सील पर भी आपत्ति जताई। कांग्रेसियों का आरोप है कि मशीनों के नंबर का मिलान नहीं हुआ है। कई मशीनों में सील भी नहीं थी।



उनका आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने कांग्रेस प्रतिनिधियों के दस्तखत के बिना ही मतगणना आगे बढ़ा दी। कांग्रेस प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप भी लगाया है। मतगणना केंद्र पर हंगामा करते कांग्रेसियों को पुलिस ने घेर लिया और मामला शांत करने की कोशिश की। सांवेर सीट पर प्रेमचंद गुड्डू का मुकाबला बीजेपी के तुलसीराम सिलावट से है।