पटना। छठ पूजा सम्पन्न होने के बाद अब बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान तेज हो गया है। महागठबंधन ने आज पटना में अपना साझाा घोषणापत्र जारी कर दिया है। महागठबंधन के घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए गए हैं। 'बिहार का तेजस्वी प्रण' शीर्षक घोषणापत्र को जारी करते वक्‍त तेजस्‍वी यादव सहित महागठबंधन के सहयोगी दलों नेता मंच पर मौजूद रहे।

महागठबंधन के घोषणापत्र में 20 महीने के अंदर परिवार के हर सदस्य को नौकरी, 200 यूनिट फ्री बिजली, जीविका CM दीदियों को नियमित करने और ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने सहित कई बड़े वादे किए गए हैं। घोषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं, संविदा कर्मियों, पुराने पेंशनधारी, किसान और गरीब परिवारों को कुछ न कुछ देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा 5 एक्सप्रेस-वे बनाने की भी घोषणा की गई है।

तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के साझा घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा कि सृजन घोटाले वाले को और बालिका गृह कांड वाले को बिहार की जनता सबक सिखाएगी, वक्फ बोर्ड बिल पर रोक लगाएंगे। हम लोग झूठे और टूटे-फूटे वादे नहीं करते हैं। पहले अपना तो हिसाब दें कि वो लोग जो घोषणा किए हैं, वो कहां से लाएंगे। जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं उस परिवार में हम लोग मिलकर देंगे। ये होने वाला है कि इसमें किसी को असमंजस की स्थिति नहीं रखनी चाहिए।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि एक-एक घोषणा दिल से लिया हुआ प्रण है। हमें प्रण को प्राण खोकर भी पूरा करने पड़े तो हम अपने प्रण को पूरा करेंगे। उन्‍होंने कहा कि जब भी कोई बिहारी ठान लेता है तो उसको पूरा करता है, हम सब लोग नौजवान हैं, बिहार को अव्वल राज्यों में हम देखना चाहते हैं, विकसित बिहार देखना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि कुछ बाहरी शक्तियां बिहार को उपनिवेश बनाना चाहती हैं जो हम हरगिज नहीं होने देंगे।

बता दें कि छठ महापर्व संपन्न होने के साथ ही सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने आज से राज्यभर में अपनी-अपनी सभाओं और जनसभाओं की शुरुआत कर दी है। पहले चरण के मतदान में अब केवल 10 दिन शेष हैं, ऐसे में उम्मीदवार और दल दोनों ही मतदाताओं तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए 30 अक्टूबर को अपना घोषणापत्र जारी कर सकता है, जिसका शीर्षक "विकसित बिहार"होगा। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि छठ पूजा के बाद शुरू हुआ यह चरण चुनाव प्रचार का निर्णायक दौर साबित होगा, जहां नेताओं की भाषा और वादे दोनों पर जनता की नजर रहेगी।