नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा पहली बार दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है।

रोहित ने 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप स्थान हासिल किया है। इससे पहले शुभमन गिल नंबर-1 पर काबिज थे। अब गिल दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। खास बात यह है कि 38 साल, 182 दिन की उम्र में रोहित वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पछड़ा दिया है। सचिन 38 साल और 73 दिन की उम्र में पहले स्थान पर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:रीवा में बंदूक की नोक पर भाजपा नेता का अपहरण, युवती संग अश्लील वीडियो बनाकर मांगे एक करोड़

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में शतक जड़ा और भारत को जीत दिलाई थी। पूरी सीरीज में रोहित ने 101 की औसत से 202 रन बनाए थे। इस दमदार बल्लेबाजी की वजह से उन्हें रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला। रोहित शर्मा अब तक के पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की पोजिशन हासिल की है। उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल हासिल कर चुके है।

दूसरी ओर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 74 रन बनाए थे। लेकिन अब वह 725 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने एडिलेड ओवल में दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़कर रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई है। ताजा रैंकिंग में वह 10वें से 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, बाइक सवार शूटर्स ने 14 राउंड फायर किए

बॉलिंग रैंकिंग में भी हलचल देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दो स्थान ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि, भारत के कुलदीप यादव एक स्थान फिसलकर सातवें स्थान पर आ गए हैं। स्पिनर एडम जम्पा ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में चार विकेट झटके और रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं, अफगानिस्तान के राशिद खान अब भी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई 334 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर कायम हैं। उनके पीछे जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 302 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, टॉप-8 ऑलराउंडर्स की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें:ओडिशा पहुंचा तूफान मोन्था, समुद्र में उठ रहीं हैं ऊंची लहरें, 100kmph तक पहुंची हवा की रफ्तार