सिंगरौली। खनिज संपदाओं से भरा पूरा मध्यप्रदेश का सिंगरौली जिला रॉयल्टी देने में तो सबसे आगे है, लेकिन जिले की लगातार होती रही उपेक्षाओं ने विकास कार्यों में उसे सबसे ज्यादा पीछे धकेल दिया है। सर्वाधिक खनिज रॉयल्टी देने वाला सिंगरौली के लोगों को अब भी उम्मीद रहती है कि सिंगरौली को सिंगापुर बनाया जाएगा। इसी बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष व दिग्गज कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने सीएम शिवराज को उनका 13 साल पुराना वादा याद दिलाते हुए कहा है कि उसे पूरा न करें तो कोई बात नहीं मगर मूलभूत सुविधाएं तो दे दें।

सिंगरौली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रहे अजय सिंह राहुल ने कहा कि, 'आज से 13 साल पहले सीएम शिवराज सिंह ने बड़े दंभ से लोगों को सपने दिखाए थे कि नए जिले सिंगरौली को सिंगापुर बनाऊंगा। सपने को पूरा होते देखने के लिए लोगों की आँखें थक चुकी हैं। उनके द्वारा द्वारा किये गए झूठे वादे अब पथराई आँखों के सपने बन गए हैं। सबसे ज्यादा खनिज रायल्टी देने वाला जिला आज भी अपनी दशा पर रो रहा है।'

यह भी पढ़ें: सिंगरौली जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में प्रसव कराने आई महिला की मौत के बाद हंगामा

अजय सिंह ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'शिवराज जी सिंगरौली को सिंगरौली ही रहने दें, लेकिन वादे के मुताबिक मूलभूत सुविधा देना आपका धर्म है। कम से कम अस्पतालों की दशा ही सुधार दें जो स्वास्थ्य के आधुनिक उपकरणों के नाम पर शून्य है। यहां की जनता इलाज के लिए हलाकान है और आशा भरी नजरों से आपकी ओर देख रही है।'

अजय सिंह ने कहा कि एनसीएल ने पिछले सात वर्षों में अपने सीएसआर फंड से 500 करोड़ रुपए राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए दिए हैं। लेकिन सरकार द्वारा एकमात्र ट्रामा सेंटर बनवाया गया है। विडंबना यह है की इसमें न पैथालाजी, टीपीसीआर लैब, न अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन की व्यवस्था है और न ही एक्स रे मशीन उपलब्ध है। यहां तक कि ब्लड बैंक और आक्सीजन प्लांट भी नहीं है। यहां के कर्मचारियों को भी इलाज के लिए बाहर रेफर किया जाता है।' सिंह ने कहा है कि जनता के आक्रोशित होने से पहले सीएम को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा देनी चाहिए।