भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके विरोधी घोषणावीर से संबोधित करते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में मध्य प्रदेश सरकार में पेंडिंग दावों का उल्लेख सीएम को विरोधियों द्वारा मिले इस नाम के साथ न्याय कर रहा है। ऐसे में कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा है कि यदि आज कुख्यात ठग नटवरलाल ज़िंदा होता तो वह सीएम की इन घोषणाओं को देखकर आत्महत्या कर लेता। 



केके मिश्रा ने सीएम को घोषणावीर बताते हुए कहा कि क्या उनके भीतर अब भी शर्म बची हुई है? केके मिश्रा ने ट्वीट किया, घोषणावीर जी,अभी भी शर्म बची है क्या??????आज यदि नटवरलाल ज़िंदा होता तो वह निश्चित ही आत्महत्या कर लेता।





दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम शिवराज और उनके मंत्रियों द्वारा दिए गए कुल 747 आश्वासन ऐसे हैं जो कभी पूरे नहीं हुए। सीएम शिवराज ने 2006 से 2008 के दरमियान सदन को यह आश्वासन दिया था कि अगर किसी ज़िले में बच्चियों के साथ दुष्कर्म होगा तो वहां के कलेक्टर एसपी तत्काल प्रभाव से हटाए जाएंगे। लेकिन इस आश्वासन पर आज तक अमल नहीं किया गया। 



यह भी पढ़ें : पीएम के नेतृत्व में ऐसा माहौल बना है कि हिंदू राष्ट्र बनाने की ज़रूरत ही नहीं, बीजेपी सांसद के विवादित बोल



दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में सीएम शिवराज लगातार नई घोषणाएं कर रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस भी लगातार सीएम शिवराज को उनके पुराने वादों की याद दिला रही है जो उन्होंने कभी पूरे नहीं किए।