इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से सोमवार को झकझोंर कर रख देने वाली खबर सामने आई। यहां के चंदन नगर इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग किसान ने कर्ज के बोझ से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

चंदन नगर पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 60 वर्षीय मंशाराम सिलोदरे, निवासी राजनगर के रूप में हुई है। मंशाराम सिलाई का काम करते थे और अपनी पत्नी, बेटे, बहू और दो पोतों के साथ रहते थे। उनके बेटे धर्मेंद्र सिलोदरे ने बताया कि पिता शुक्रवार रात घर लौटे तो उनकी हालत अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उन्होंने जहर खाया है और सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से मिला 300 किलो RDX, आतंकी कनेक्शन की जांच में जुटी एजेंसियां

परिवार के अनुसार, मंशाराम पर करीब ढाई लाख रुपए का कर्ज था। कर्जदार उनसे पैसे लेने घर नहीं आते थे लेकिन लगातार फोन कर दबाव बनाते थे। जब परिजनों ने उनसे कर्जदारों के नाम पूछे तो उन्होंने कहा, “कर्ज मेरा है, मैं चुका दूंगा,” लेकिन किसी का नाम नहीं बताया। लगातार बढ़ते तनाव के कारण वे पिछले कुछ दिनों से काफी उदास रहने लगे थे। परिवार में इस बात को लेकर कई बार बहस भी हुई थी। पुलिस ने बताया कि मंशाराम ने आत्महत्या का कदम आर्थिक दबाव में उठाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में स्कॉलरशिप घोटाला, SC-ST वर्ग के छात्रों की स्कॉलरशिप लूट रहे दलाल

दूसरी तरफ इंदौर के ही छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक अन्य आत्महत्या का प्रयास हुआ। सोनाली (30) पति गोलू धाकड़ ने फांसी लगाने की कोशिश की लेकिन समय रहते परिवार ने उसे बचा लिया। पुलिस जांच में पता चला कि सोनाली ने दो महीने पहले अपनी मां की बुआ से बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए 5 हजार रुपए उधार लिए थे। रुपए लौटाने में देरी होने पर बुआ ने रविवार को घर आकर विवाद किया। इससे आहत होकर सोनाली ने फांसी लगा ली। परिवार ने समय रहते उसे नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें:पहाड़ों की बर्फीली हवाओं से ठिठुरा मध्य प्रदेश, 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

छत्रीपुरा पुलिस के अनुसार, सोनाली कुछ समय से अपने पति से अलग रह रही है और वर्तमान में अपने माता-पिता के साथ रहती है। पुलिस सोमवार को अस्पताल जाकर उसका बयान दर्ज करेगी। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है कि आर्थिक या पारिवारिक तनाव की असल वजह क्या थी।