भोपाल। राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल को एक पत्र लिखकर इंदौर स्थित शासकीय कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. भारत सिंह के खिलाफ हो रहे दीर्घकालीन विरोध प्रदर्शन पर त्वरित हस्तक्षेप करने की मांग की है।

इस पत्र में दिग्विजय सिंह ने बताया है कि शासकीय कृषि महाविद्यालय इंदौर के छात्रों और स्टाफ द्वारा विगत 45 दिनों से अधिक समय से शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा है, जिसमें डीन डॉ. भारत सिंह की नियुक्ति को लेकर विरोध किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में बड़ा फेरबदल, मुख्य प्रवक्ता का पद खत्म, 53 नए प्रवक्ता नियुक्त

उन्होंने कहा कि शासकीय कृषि महाविद्यालय इंदौर के पूर्व छात्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता केदार सिरोही ने मुझे इस संबंध में जानकारी दी है एवं उन्हें अखबारों के माध्यम से भी खबरें मिली हैं कि उक्त डीन द्वारा कर्मचारी, छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों के प्रति अनुचित व्यवहार एवं दुर्व्यवहार किया गया है एवं कई महिला प्राध्यापकों ने उनके खिलाफ मानसिक उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई है।

पूर्व सीएम ने बताया है कि उन्हें यह भी ज्ञात हुआ है कि कलेक्टर इंदौर द्वारा गठित जांच समिति में डॉ. भारत सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में निरंतर हड़ताल से शिक्षण और शोध कार्य प्रभावित हो रहा है, और इससे महाविद्यालय की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है।

दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से अनुरोध किया है कि इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर आवश्यक हस्तक्षेप करने तथा दोषी डीन को तत्काल हटाने हेतु समुचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें ताकि प्रदेश के एक महत्वपूर्ण कृषि महाविद्यालय की साख तथा शैक्षणिक वातावरण को पुनः बहाल किया जा सके।