मध्‍य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को मार्च में गिराने के बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लगातार वायरल हो रहे ऑडियो व वीडियो पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि शिवराज जी, मध्यप्रदेश सरकार गिराने के षडयंत्र में मोदी व अमित शाह के शामिल होने का भंडाफोड़ करने के लिये धन्यवाद।अब यह साफ़ हो गया है कि जब मोदी जी को कोरोना से निपटने के लिये समय देना था, वे मध्यप्रदेश की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने में व्यस्त थे।



Click  CM शिवराज सिंह चौहान के वायरल ऑडियो ने खोला राज़



गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 जून को इंदौर दौरे के दौरान सांवेर गए थे। वहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका ऑडियो और अब वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चाहता था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराया जाए। ऐसे में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और तुलसीराम सिलावट को अपने खेमे में लाए बगैर प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराना संभव नहीं था।



घोटालों पर कार्रवाई से घबरा BJP ने गिराई सरकार



सीएम शिवराज सिंह चौहान के खुलासे पर कांग्रेस ने वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'धन्यवाद मामा आपने स्वीकार किया कि आपके केंद्रीय नेतृत्व मोदी शाह ने सरकार गिराई। यह भी स्वीकार कर लेते कि कमलनाथ सरकार ने रेत माफिया, बिल्डर माफिया, मिलावट माफिया और ई टेंडरिंग व्यापं घोटाले पर कार्यवाही शुरू की जिस वजह से भाजपा घबराई हुई थी।’  



 





 



इससे पहले इस खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने प्रतिक्रिया में कहा है कि मैं तो शुरू दिन से ही कह रहा था कि भाजपा ने मेरी बहुमत व जनादेश प्राप्त सरकार को प्रलोभन का खेल रच गिराया है क्योंकि मेरी सरकार किसानों का क़र्ज़ माफ़ कर रही थी, युवाओं को रोज़गार दे रही थी, महिलाओं को सुरक्षा देकर उनके सम्मान की रक्षा कर रही थी। अब तो इस बात की पुष्टि भी हो गई है और सच्चाई भी प्रदेश की जनता के सामने आ गयी कि मेरी सरकार को गिराने के लिये किस तरह की साज़िश व खेल रचा गया और उसमें कौन- कौन शामिल था। जो लोग कहते थे कि कांग्रेस की सरकार के पास बहुमत नहीं था, वो अपने असंतोष से गिरी, हमने नहीं गिरायी, उनके झूठ की पोल भी अब सभी के सामने आ चुकी है। शिवराज ने 15 वर्ष झूठ के बल पर सरकार चलायी, जनता ने सबक़ भी सिखाया लेकिन अभी भी निरंतर झूठ परोस रहे है।