CM शिवराज सिंह चौहान के वायरल ऑडियो ने खोला राज़

MP politics : ऑडियो में माना कि केंद्र के कहने पर गिराई कमलनाथ सरकार

Publish: Jun 11, 2020, 01:17 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर दौरे के दौरान प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार को गिराने में भाजपा के प्रत्यक्ष हाथ होने की बात कबूली है। उनका ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। पीसीसी अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा और कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान इंदौर दौरे के दौरान सांवेर गए थे। वहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चाहता था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराया जाए। ऐसे में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और तुलसीराम सिलावट को अपने खेमे में लाए बगैर प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराना संभव नहीं था।

इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पीसीसी अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि सच ज़ुबान पर आ गया। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराजजी ख़ुद स्वीकार रहे हैं कि हमारे केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर हमने सिंधिया के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार गिरायी क्योंकि वो चाहता था कि कांग्रेस सरकार गिरे।

 

 

दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी से लड़ने के बनिस्बत भाजपा और शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता प्रदेश की सरकार को गिराना था। मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के नेतृत्व वाली निर्वाचित सरकार को गिराने की साज़िश आपके (शिवराज) ही केंद्रीय नेतृत्व ने रची थी, उस दौरान जब प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब आपकी प्राथमिकता में एक निर्वाचित सरकार को गिराना था?

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विधायकों के खरीद फरोख्त की कीमत भी उजागर करने के लिए कहा है। केके मिश्रा ने कहा है कि अब यह भी बता दीजिए कि आपने बागी विधायकों को कितनी कीमत पर खरीदा। खरीद फरोख्त के बीच में किस व्यक्ति ने कितना हजम किया?

होशंगाबाद का टिकट एक करोड़ में बेचा

टिकट के लिए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और अशोक नगर की कांग्रेस नेत्री अनिता का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि पिछले विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा से आए सरताज सिंह को एक करोड़ में टिकट बेचा था। उन्होंने पार्टी से इस मामले की जांच की मांग भी की है। गौरतलब है कि मानक अग्रवाल होशंगाबाद से टिकट के दावेदार थे मगर पार्टी ने भाजपा से कांग्रेस में आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सरताज सिंह को टिकट दिया। मानक अग्रवाल का कहना है कि स्वयं सरताज सिंह कहते रहे कि उन्होंने से टिकट खरीदा है। अग्रवाल का कहना है कि सरताज सिंह ने भोपाल में एक कांग्रेस नेता के माध्यम से टिकट खरीदा इसलिए कांग्रेस पार्टी को भी इसकी जांच करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिंधिया के कांग्रेस छोड़ते ही सरताज भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा मे चले गये हैं।