इन्दौर। शहर से नासिक, उदयपुर और जोधपुर सीधी फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों को इंडिगो एयरलाइन ने बड़ा झटका दिया है। कंपनी 1 अगस्त 2025 से तीनों ही शहरों के लिए डायरेक्ट उड़ाने रद्द करने जा रही हैं। इंडिगो इन शहरों के लिए सीधी उड़ानों का संचालन करती है। जिसके बाद अब से इन रूट्स की सभी बुकिंग भी बंद कर दी गई हैं। जिससे अब पैसेंजर्स को कनेक्टिंग फ्लाइट्स से अपना सफर तय करना होगा। 

वहीं इसके पूर्व इंडिगो ने कोलकाता और जम्मू के लिए भी उड़ाने कैंसिल की है। इससे यात्रियों का अधिक पैसा खर्च करने होने के साथ ही समय भी ज्यादा लगेगा। कंपनी ने जिन रूट्स के लिए फ्लाइट बंद की इनमें जोधपुर की इंडिगो 6E 7358/7359 यह सुबह 10:40 बजे इन्दौर एयरपोर्ट से जोधपुर के लिए उड़ान भरकर 12: 20 पर जोधपुर हवाई अड्डा पहुंचती थी। वहीं वापसी में 12:45 बजे जोधपुर से चलकर 1:15 बजे इन्दौर लौटती थी। उदयपुर फ्लाइट 6E 7348/7424 इन्दौर से दोपहर 2:20 पर रवाना होकर 3:40 उदयपुर जाती थी। वहीं रिटर्न में 4: 20 बजे उड़ान भरने के बाद 5: 25 पर इन्दौर पहुंचती थी। नासिक के लिए 6E 7109/ 7155 दिन में 2: 45 पर रवाना होकर 3: 55 बजे नासिक जाती थी। नासिक से शाम 4: 15 बजे उड़ान भर 5: 25 पर नासिक पहुंचती थी। 

यह भी पढ़ें: दो साल में 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे उज्जैन, चार गुना बढ़ा दान का आंकड़ा

दूसरी ओर इस पर ट्रैवल ऐजेंट ने कहा कि नासिक और शिर्डी जैसे धार्मिक स्थलों के लिए उड़ानों का बंद होना चिंताजनक है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा थी। इन मार्गों पर कई यात्री ट्रैवल करते हैं। साथ ही उदयपुर जैसे पर्टन स्थलों पर अक्सर यात्री जाते थे। जिन्हें अब अन्य शहरों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स से जाना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 जुलाई से इंडिगो ने अहमदाबाद और जयपुर के लिए 1-1 उड़ाने रद्द की।