ग्वालियर के छावनी थाना क्षेत्र के लालघाटी इलाके में जमीन विवाद के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। इस विवाद में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो लोगों को गोली लगी है और एक व्यक्ति के चेहरे पर छर्रे लगे हैं। घटना सोमवार की रात से शुरू हुई जब अरविंद सिकरवार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रेशू भदौरिया अपने दो साथियों के साथ आकर उनके घर के पास फायरिंग करके भाग गया था।

मंगलवार को अरविंद सिकरवार अपने घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी अचानक रेशू भदौरिया के भाई संदीप भदौरिया, राहुल बैंस और उनके तीन अन्य साथी वहां पहुंचे और विवाद को लेकर बहस शुरू कर दी। इसके बाद, देखते ही देखते उन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें अरविंद के दो भाई मोहित और मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहित और मनोज के पैरों में गोली लगी है, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को तुरंत जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है।

घटना में शामिल संदीप भदौरिया भी इस फायरिंग में घायल हो गया, उसके चेहरे पर छर्रे लगे हैं, जिसके बाद उसे भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अरविंद सिकरवार ने आरोप लगाया है कि बालाघाट के टीआई यतेन्द्र भदौरिया के भाइयों ने इस हमले में शामिल होकर फायरिंग को अंजाम दिया। उनका कहना है कि टीआई के हस्तक्षेप के बाद ही यह घटना हुई, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है।

पुरानी छावनी थाने के टीआई विनय तोमर ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि यह पूरा मामला जमीन विवाद का है, जिसके चलते फायरिंग की गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी हमलावरों की तलाश में जुट गई है। इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके और किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।