भोपाल। मध्यप्रदेश में अब तक 677.8 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जो की औसत से एक प्रतिशत ज्यादा है। जबकि प्रदेश के 11 जिलों में अल्प वर्षा की स्थिति है। वर्तमान में सक्रिय सिस्टम्स की वजह से कई जिलों में एक बार फिर भारी वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के उज्जैन और ग्वालियर चंबल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

देवास, धार, रतलाम, राजगढ़, ,बैतूल, खंडवा, बडवानी, खरगोन, भिंड, गुना, विदिशा, रायसेन में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मालवा निमाड के धार, देवास समेत इंदौर और होशंगाबाद में मध्यम वर्षा के आसार हैं। इनजिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है। सतना, रीवा, ग्वालियर, सागर के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3 दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं।

पिछले 24 घंटो में सतना 54.5, इंदौर 48.6, खंडवा 47.0, शाजापुर 45.0, टीकमगढ़ 45.0,खजुराहो 41.8, सागर 39.6, उज्जैन 26.6, दतिया 26.6, उमरिया 24.6, भोपाल शहर 24.0, गुना 15.8, नौगांव 13.4, ग्वालियर 13.3, रतलाम 13.0, भोपाल 7.8, रीवा 7.4, खरगोन 5.4, सीधी 4.6, छिंदवाड़ा 2.2, होशंगाबाद 2.0, जबलपुर 1.3, मंडला 1.0, बैतूल 0.7, मलंजखंड 0.6 में मिमी वर्षा हुई है।