उज्जैन। दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन और आर्थिक राजधानी इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गहन चेकिंग की जा रही है।

ग्वालियर और जबलपुर में भी पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दी है। डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी एसपी और आईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। डीजीपी ने सतर्कता बरतने और संदिग्धों पर नजर रखने और चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उधर, उज्जैन में महाकाल मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां बम और डॉग स्क्वॉड की टीम ने मंदिर के पास होटलों और लॉज के अलावा वाहनों की जांच की। 

इंदौर के राजवाड़ा में बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम तैनात है। यहां सुभाष मार्केट में पार्किंग में वाहनों की जांच की गई। 56 दुकान में भी पुलिस की टीम पहुंची। प्रदेश में भोपाल, इंदौर, इटारसी समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर जीआरपी पुलिस ने सर्चिंग की। डॉग स्क्वॉड की मदद से यात्रियों के सामान की जांच की गई। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर बॉलीवॉल की ट्रॉफी जीतकर जबलपुर लौट रहे खिलाड़ियों का सामान भी पुलिस ने चेक किया। खिलाड़ियों ने कहा कि सुरक्षा जांच जरूरी है, लेकिन पुलिस को यह फर्क समझना चाहिए कि खिलाड़ी और संदिग्ध में क्या अंतर है।

बता दें कि हाल में ही सुरक्षा एजेंसियों ने भोपाल से अदनान नामक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच में सामने आया कि अदनान ISIS का सोशल मीडिया हैंडलर था। इसके अलावा पिछले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश से इस तरह की कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। ऐसे में राज्य की सुरक्षाएजेंसियां अत्यधिक अलर्ट पर है।