मध्य प्रदेश के दमोह में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार लोग ट्रक के नीचे दब गए।
घटना इतनी भीषण थी कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों को घायल अवस्था में निकला गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
दमोह- कटनी रोड़ पर हुई इस भीषण घटना का कारण तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक को बताया जा रहा है। ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद इसमें सवार लोग ट्रक के नीचे आ गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर, एसपी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल लोगो को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया।