रतलाम। रतलाम में नकली शराब बनान की फैक्ट्री पकड़ी गईहै। बिलपांक थाना क्षेत्र के झर गांव में चल रही इस अवैध शराब फैक्ट्री के संचालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक आरोपी भागने में सफल हो गया। आबकारी विभाग ने यहां 23 हजार क्वार्टर देशी शराब समेत बड़ी संख्या में नकली शराब बनाने का सामान, बोतल, ढक्कन, लेब और इन्हें ढोने में इस्तेमाल होने वाले वाहन भी जब्त किए हैं।

और पढ़ें:  उज्जैन में ज़हरीली शराब पीने से 14 की मौत, कांग्रेस ने कहा शराब माफिया बेलगाम

नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा

पुलिस ने आरोपियों की कार से बड़ी संख्या में देशी प्लेन शराब और एक पेटी व्हिस्की बरामद की। इस बारे में आरोपी विकास पाटीदार ने बताया कि उसने यह खेप झर गांव के निवासी देशपाल सिंह ऊर्फ गट्टू सिंह से खरीदी है। जिसके बाद पुलिस ने देशपाल सिंह के पुराने मकान में छापा मारा। जहां से नकली शराब बनाने की पूरी फैक्ट्री का खुलासा हुआ।

और पढ़ें:  Ujjain Hooch Case: जहरीली शराब कांड में एसपी को हटाया, सीएसपी सस्पेंड, SIT रिपोर्ट के बाद कार्रवाई

कुएं में छिपा रखा था स्प्रिट और यूरिया

आरोपियों ने नकली शराब बनाने का सामान एक कुएं में छुपा कर रखा था। पुलिस ने वहां से भी 16 पेटी प्लेन देशी शराब और एक पेटी देशी मसाला शराब जब्त की।  पुलिस ने कुएं में छिपाकर रखा स्प्रिट और यूरिया जब्त किया है। वहीं शराब पैकिंग में उपयोगी 23 हजार क्वार्टर जब्त किए। पुलिस ने ड्रम, बोतलें, ढक्कन पानी के खाली केन और शराब की बड़ी खेप जब्त की है। आरोपी नकली शराब लाने-ले जाने के लिए ट्रैक्टर और मोटरसाइकिलों का उपयोग करते थे। आरोपी के घर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बिना नम्बर प्लेट की तीन बाइक्स भी जब्त की हैं।

आरोपी लोकेंद्र सिंह की निशानदेही पर कार्रवाई

आपको बता दें कि नामली पुलिस ने दो दिन पहले नकली शराब मामले के आरोपी लोकेंद्र सिंह को पकड़ा था। उसने संदला गांव के निवासी विकास पाटीदार से शराब लेने की बात स्वीकार की थी। लोकेंद्र सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने विकास पाटीदार और उसके साथी रुप सिंह पकड़ने की कोशिश की। जिसमें से रुप सिंह भागने में कामयाब हो गया, लेकिन विकास पाटीदार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

 इलाके में नया नहीं है अवैध शराब का कारोबार

आपको बता दें कि 15 अक्टूबर को उज्जैन में भी जहरीली शराब का खुलासा हुआ था, वहां नकली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई थी।  वहीं कोरोना लॉकडाउन के दौरान 4-5 मई को जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हुई थी। जिसमें से 7 लोग नामली, 1 जावरा और 2 लोग रतलाम के रहने वाले थे। वहीं साल 2018 में नयागांव में भी अवैध शराब फैक्ट्री का भंडा फोड़ किया था, यहां से 70 पेटी नकली शराब जब्त हुई थी।

रतलाम में सातरुंडा में पुलिस ने करीब दो महिने पहले एक पिकअप से 180 पेटी शराब जब्त की थी जिनकी कीमत 5 लाख से ज्यादा थी। पुलिस आते देख  ड्राइवर समेत तीन आरोपी वाहन छोड़कर भाग गए थे।  आपको बता दें कि पिछले करीब 6 महीने में पुलिस ने करीब1057 लोगों पर 920 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं।