ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में साइबर ठगी का एक बार फिर से नया मामला सामने आया है। शातिर अपराधी यूं तो किसी भी उम्र के लोगों को अपना शिकार बना लेते है। कई लोग इनके झांसे में फंस भी जाते है। जिसके बाद निकलते-निकलते काफी देर हो जाती है। दरअसल ठगों ने इस बार बुजुर्ग दंपत्ति को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने उनसे कुल 7 लाख 10 हजार रूपए अपने खाते में जमा करवा लिए।

साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को कुल 22 दिन तक कैद में रखा था। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए निगरानी में रखा था। वहीं घटना का खुलासा तब हुआ जब दंपत्ति इनके चंगुल से निकलकर पुलिस थाने में शिकायत कराने पहुंची थीं। ठगों ने ईडी अफसर बुजुर्ग दंपत्ति को साइबर अरेस्ट किया और इस घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान उन्होंने दंपत्ति को एक-दूसरे से बात भी नहीं करने दिया। 

यह भी पढ़ें: कुबरेश्वर धाम में बेकाबू भीड़ के बीच धक्का-मुक्की, 2 श्रध्दालुओं की हुई मौत

दंपत्ति जब भी बातचीत करती तो उन्हें टोका-टोकी करता था। और घर से बाहर जाने से भी मना किया था। वहीं पुलिस ने जानकारी दी कि गोला मंदिर थाने में बुजुर्ग दंपत्ति ने 22 दिनों तक साइबर ठगों के कैद में रहने के बाद जैसे-तेसे वे इनके कैद सो बाहर निकले उसके बाद उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिनकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला साइबर क्राइम भेजा। जहां साइबर धारा में मामला दर्ज कराया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में लग गई है।