इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सशस्त्र लुटेरों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बदमाश हवा में फायर कर बैंक के कैश काउंटर से बैग में रुपए लेकर हुआ है। पुलिस अफसरों को फुटेज मिले है। फिलहाल पुलिस लुटेरे की जानकारी जुटाने में लगी है।
घटना इंदौर के स्कीम नंबर 54 स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है। मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे मुंह पर नकाब और रेनकोट पहन कर आए बदमाश ने अंदर घुसते ही गोली चला दी। इसके बाद कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से बैग में रुपए भरवाए और मौके से फरार हो गया। बैग में करीब 7 लाख रुपए कैश होने की बात सामने आई है।
मौके पर पहुंचे एडिशनल सीपी अमित सिंह ने बताया कि बदमाश के पास 315 बोर की बंदूक थी। बदमाश बैंक के अंदर आया। सबसे पहले फायर कर दहशत फैलाई। फिर कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से बैग में रुपए भरवाए और फिर भाग गया। घटना के बाद इंदौर में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।