भोपाल।



कोरोना से निपटने के लिए सोशल डिस्‍टेंटिंग पहला चरण है। इसकी जांच और उपचार पर भी उतना ही ध्‍यान देना आवश्‍यक है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कोरोना संकट को पहचानने में हुई देरी पर केन्‍द्र सरकार पर तंज कसा है।



अपने ट्वीट में सिंह ने लिखा कि कोरिया और सिंगापुर ने कोरोना को सबसे प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया है। दोनों देशों ने 1. प्रभावशाली ढंग से समय पर लॉकडाउन किया। 2. जिस क्षेत्र में मरीज़ पाया गया उस क्षेत्र को पूरे प्रभावी ढंग अलग कर दिया। 3. भारी मात्रा में टेस्टिंग किट शहरों में रखे गए और मोबाइल लेब की व्यवस्था की गई। जब चीन कोरिया सिंगापुर यह सब कर रहा था, राहुल गांधी फ़रवरी के महीने से इस ख़तरे से मोदी जी को आगाह कर रहे थे लेकिन भाजपा अपने राजनीतिक एजेण्डे में व्यस्त थी। कम से कम अब संपूर्ण मेडिकल स्टाफ़ को बचाव के संसाधन व अधिक से अधिक मात्रा में Testing Kit उपलब्ध कराना चाहिये।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">मैंने मप्र सरकार से अनुरोध किया है कि वे तत्काल अधिक से अधिक और जल्दी से जल्दी Test करने की मशीन ख़रीदने के आदेश देने का कष्ट करें। मेरी जानकारी में जो मशीन ख़रीदी जा सकती है उसकी जानकारी निम्न है।</p>&mdash; digvijaya singh (@digvijaya_28) <a href="https://twitter.com/digvijaya_28/status/1243378980746448902?ref_src=twsrc%5Etfw">March 27, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>



सिंह ने लिखा है कि पूरे देश में डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ को कोरोना वायरस से बचाव के लिये पीपीई मास्‍क और दस्‍तानों की जो व्यवस्था करना चाहिये था वह नहीं हई। जांच किट भी नहीं है। भोपाल में केवल एम्‍स में जांच किट है वह भी एक दिन में केवल 30-40 जांच ही कर सकती है। मैंने मप्र सरकार से अनुरोध किया है कि वे तत्काल अधिक से अधिक और जल्दी से जल्दी टेस्‍ट करने की मशीन ख़रीदने के आदेश देने का कष्ट करें। सिंह ने टेस्‍ट मशीनों की जानकारी देते हुए कहा है कि मुझे उम्मीद है मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ही कम से कम दो मशीनें ख़रीदने का आदेश देंगे।