इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नारकोटिक्स विंग ने एक बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा करते हुए पहली बार शहर में कोकीन सप्लाई चेन का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई में अफ्रीकी देश कोटे द’आइवोर की 25 वर्षीय युवती लिंडा अनाबा को 31 ग्राम कोकीन पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। मुखबिर से मिली पक्की सूचना बाद टीम ने निगरानी बढ़ाकर उसे शहर में खरीदार से संपर्क करने से पहले ही दबोच लिया।
लिंडा भारत में स्टूडेंट वीजा पर आई थी लेकिन वीजा नियमों का उल्लंघन करते हुए मुंबई के नालासोपारा में रह रही थी। वहीं से वह देश के कई बड़े शहरों में कोकीन की सप्लाई करने के संदेह में नारकोटिक्स की रडार पर थी। जांच में यह भी सामने आया कि वह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क के संपर्क में थी जो अफ्रीकी देशों से भारत के माध्यम से विभिन्न शहरों में कोकीन भेजता है। इंदौर में पकड़ी गई यह खेप शहर में पहली बार कोकीन की बड़ी सप्लाई मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें:अमेरिका से डिपोर्ट होकर दिल्ली पहुंचा लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, एयरपोर्ट पर NIA ने कस्टडी में लिया
नारकोटिक्स विंग ने बताया कि युवती के मोबाइल, संपर्कों और वित्तीय लेन-देन के आधार पर नेटवर्क की पूरी कड़ियां खंगाली जा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि कई विदेशी नागरिक स्टूडेंट वीजा का दुरुपयोग कर ड्रग तस्करी में शामिल हो रहे हैं जिसे लेकर अब विशेष जांच की जाएगी। टीम यह पता लगा रही है कि लिंडा भारत में किन फाइनेंसरों, सप्लायरों और डिस्ट्रीब्यूटर्स से जुड़ी हुई थी।
शहर में बढ़ते नशे के खतरे को देखते हुए इस कार्रवाई को बेहद अहम माना जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि यह गिरफ्तारी न केवल अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ी सफलता है बल्कि पहली बार कोकीन जैसे महंगे और बेहद घातक नशे की सप्लाई को इंदौर में रोकने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।
यह भी पढ़ें:भोपाल के मिसरोद में कैफे पर नकाबपोश गुंडों का हमला, जमकर की तोड़फोड़