भोपाल। विश्वभर में आज महिला दिवस की धूम है। मध्य प्रदेश में भी इस मौके पर बड़े-बड़े सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे हैं। इधर राजधानी भोपाल में सैंकड़ों की संख्या में चयनित महिला शिक्षकों ने भीख मांगकर प्रदर्शन किया।

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदेशभर की चयनित महिला शिक्षिकाएं भोपाल पहुंची थी। सैंकड़ों की संख्या में मौजूद ये महिलाएं कटोरा लेकर सड़कों पर निकल पड़ीं। वे भीख मांगते हुए बीजेपी दफ्तर के पास पहुंची और गेट के पास भीख मांगकर अपना हाल बयां किया। नियुक्ति की आस में भोपाल पहुंची इन महिलाओं ने नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने महिला पुलिसकर्मियों को भेंट किए दो पहिया वाहन, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दरअसल, तीन साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहीं चयनित महिला शिक्षकों ने कहा कि हमारी बस एक ही मांग है कि हमें जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए। महिलाओं ने बताया कि 2018 में भर्ती निकाली गई थी।उसके बाद परीक्षा हुई और हम लोग पात्रता परीक्षा में चयनित भी हुए, लेकिन अब तक भर्ती नहीं हुई है। कुछ की ज्वानिंग हुई है भी, लेकिन उसमें भी बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। 

प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कई महिला शिक्षक रुआंसी हो गईं। उन्होंने कहा कि हम अपना हक मांगने कई बार भोपाल आ चुके हैं, लेकिन हमें सिर्फ आश्वासन ही मिलता है, तीन साल गुजर जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। जब एक ओर महिला दिवस के मौके पर राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही हो, तब चयनित महिला शिक्षकों के प्रदर्शन का यह दृश्य झकझोर कर रख देता है।