नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद भारतीय सेना के लिए बम-बारूद और मिसाइल बनाने वाली इस फैक्ट्री का सुरक्षा बढ़ाई गई है। साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वॉड को भी मौके पर भेजा गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमकी सोमवार रात फैक्ट्री के आधिकारिक ईमेल पर दी गई। सूचना मिलते ही  पथरौटा, इटारसी, रामपुर और तवानगर थाने का फोर्स तुरंत फैक्ट्री भेजा गया। एएसपी अभिषेक राजन भी मौके पर मौजूद हैं। सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

SP साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि धमकी भरे ईमेल की जांच की जा रही है। उसे वेरिफाई किया जा रहा है कि यह कहां से आया है। एहतियात के तौर पर बम स्क्वॉड और अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है। साथ ही फैक्ट्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आनन-फानन में छिंदवाड़ा से बम स्क्वॉड को भी बुलाया गया है।

बता दें कि इससे पहले 17 अप्रैल को भी फैक्ट्री को ऐसा ही एक धमकी भरा मेल मिला था। जांच के बाद वह फेक (फर्जी) निकला था। चूंकि इस फैक्ट्री में भारतीय सेना के लिए बम-बारूद और मिसाइलें बनाई जाती हैं ऐसे में दोबारा मेल आने के बाद सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई है और कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती। पथरोटा थाने में इसकी आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कर ली गई है।