शनिवार रात राजधानी में नवदुनिया समाचार पत्र के ब्यूरो हेड पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है। नशा कर हंगामा करने से रोकने पर तीन शराबखोरों ने पत्रकार  धनंजय प्रताप सिंह  के सिर पर रॉड से वार कर दिया। हमले में धनंजय प्रताप सिंह के सिर पर 8 टांके लगे हैं। धनंजय के पैर में रॉड के घाव भी हैं।



पुलिस ने बार बार शिकायत करने पर भी अनसुना कर दिया



कॉलोनी में शराब पी कर हंगामा करनेे वाले युवाओं के बारे में कई बार शिकायत भी की गई लेकिन पुलिस ने किसी भी प्रकार से कोई सक्रियता नहीं दिखाई। बीती रात धनंजय प्रताप सिंह शराबखोरों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने के बाद इसकी शिकायत करने थाने पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने खून से लथ पथ धनंजय को डेढ़ घंटे तक थाने में बैठा कर रखा।



कमलनाथ ने पूछा ' शिवराज सरकार में आखिर कौन सुरक्षित है ? ' 

नवदुनिया के पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह पर हुए जानलेवा हमले के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश में लगातार बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर सरकार को घेरते हुए पूछा है कि आखिर शिवराज सरकार में आखिर कौन सुरक्षित है?'



 





 



कमल नाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'वरिष्ठ पत्रकार व नवदुनिया के ब्यूरो हेड श्री धनंजय प्रताप सिंह पर हुई हमले की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय।शिवराज सरकार में आख़िर कौन सुरक्षित है? कल ही राजधानी में शराबखोरो द्वारा दो छात्रों की निर्मम हत्या और आज एक पत्रकार पर हमला ?



अपने एक अन्य ट्वीट में कमल नाथ ने कहा है कि 'कल ही मुख्यमंत्री ने क़ानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये और आज यह घटना ख़ुद सवाल खड़े कर रही है ?इस घटना के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही हो , श्री धनंजय प्रताप सिंह को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जावे।'




मुख्यमंत्री ने पत्रकार से की बात, प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए 

पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह पर हुए जानलेवा हमले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उन्होंने घायल पत्रकार से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि ' मैंने प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।





 



विपक्ष कांग्रेस के नेताओं और मीडिया संगठनों ने हमले की निंदा करते हुए पुलिस की लापरवाही पर आक्रोश जताया। जब कांग्रेस ने कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाए तो ताबड़तोड़ सक्रिय हुई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। तीन आरोपियों 23 साल के मोहित सक्‍सेना, 28 साल के चिराग वालिस और  25 साल के अनमोल रत्‍न पर विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।