भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस का एमरजेंसी नंबर डायल 100 की जगह डायल 112 हो चुका है। पिछले महीने ही सीएम मोहन यादव ने फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल (FRV) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। हालांकि, अब इसके टेंडर में घोटाले की खबर सामने आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस संबंध में जांच की मांग की है।

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना को एक पत्र लिखकर मध्यप्रदेश डायल 112 फेस-2 की निविदा में अनियमितताओं और घोटाले की जांच की मांग की है।

पूर्व सीएम ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश डायल 112 फेस-2 की निविदा की शर्तों में अनियमितताएं करते हुए घोटाला किया गया है। उक्त निविदा की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं।

दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में आगे कहा है कि कुछ नागरिक संगठनों द्वारा अपनी शिकायत के साथ उन्हें सौंपे गए दस्तावेजों के आधार पर डायल 112 फेस-2 की निविदाओं की जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।