दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया के एक होटल में बार डांसर के साथ दो पुलिसकर्मियों के अश्लील डांस का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 2 सितंबर का बताया जा रहा है। इसमें सिविल लाइन थाने में पदस्थ एएसआई संजीव गौड़ और कुछ युवक निजी होटल में पार्टी कर रहे हैं। दो महिलाओं के साथ फिल्मी गानों पर अश्लील डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद एएसआई सहित एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पार्टी सिविल लाइन थाने में तैनात आरक्षक राहुल बौद्ध के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रखी गई थी। इसमें कथित तौर पर बार डांसर बुलाए गए थे और देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा।पार्टी में फिल्मी गानों पर एएसआई और आरक्षक डांसरों के साथ अश्लील हरकत करते देखें गए। 

यह भी पढ़ें: सजा पूरी होने के बाद भी रेप के दोषी की नहीं हुई रिहाई, सुप्रीम कोर्ट ने 25 लाख मुआवजा देने का दिया आदेश

वीडियो शहर के ही एक होटल का बताया जा रहा है।
एसपी सूरज कुमार वर्मा ने एएसआई संजीव गौड़ और आरक्षक राहुल बौद्ध को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए है कि जिले के जिन भी होटलों में ऐसी शिकायतें मिल रही है वहां जांच अभियान चलाया जाएं और होटलों के लाइसेंस को निरस्त किया जाए। 

एसपी सूरज वर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग को बदनाम करने वाले किसी भी छवि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले की आगे की जांच एसडीओपी आकांक्षा जैन को सौंपी गई है। जांच पूरी होने के उपरांत एएसआई गौड़ और आरक्षक राहुल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।