इंदौर। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राजस्थान के पूरे सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस को घेरा है। बीजेपी महासचिव ने कहा कि पूरे घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस बीजेपी पर राजस्थान की सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाती रही, लेकिन अंत में यह सिद्ध हो गया कि वो कांग्रेस के घर झगड़ा था। विजयवर्गीय ने पार्टी के अंदर हुए आंतरिक कलह के लिए बीजेपी को कसूरवार ठहराने के लिए कांग्रेस को बीजेपी से सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगने के लिए कहा है।  

विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस नेता पानी पी पी कर अमित शाह और और बीजेपी को गाली देते रहे। कांग्रेस को अपने निराधार आरोपों के लिए बीजेपी से सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगनी चाहिए।  

कमल नाथ का अगला जीवन भी अच्छा हो 
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कमल नाथ के ऊपर चुटीले अंदाज़ में तंज कसते हुए कहा कि उनका उम्र के इस पड़ाव में आ कर भगवान के प्रति अनुराग जागा है। जिससे उनके इस जीवन के जैसा ही अगला जीवन भी अच्छा निकलेगा।

विजयवर्गीय ने इंदौर में स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कमल नाथ केंद्र में मंत्री रहे, उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में पांच सितारा जैसी तमाम सुविधाओं का भोगा है। भगवान की भक्ति जन्म जन्मांतर का पाप धो देती है, कमल नाथ जी का अगला जीवन भी सुखमयी हो, ऐसी मेरी शुभकामना है।'