पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम बिजली उपभोक्‍ताओं से बात करने जा रहे हैं। इस संवाद में वे तीन महीने के बिजली बिल माफ करने की घोषणा करें। Lockdown के दौरान प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां ठप रही हैं। इसके बाद भी ज्‍यादा बिजली के बिलों ने जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे में अन्य राज्यों की तरह शिवराज सरकार भी बिजली बिल माफ करे। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि 'इस कोरोना महामारी में हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से निरंतर माँग कर रहे हैं कि अन्य राज्यों की तरह जनता को राहत प्रदान करते हुए लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी उपभोक्ताओं के तीन माह के बिजली बिल माफ़ किये जाएं।'



फिक्स्ड चार्ज हटाए जाएं, जितनी खपत उतना बिल का हो सिद्धान्त 



कमलनाथ ने बिजली उभोक्ताओं के साथ होने वाली मुख्यमंत्री की चर्चा से पहले शिवराज सिंह चौहान को उद्योगों के फिक्स चार्ज सहित सारे चार्ज हटाए जाने की सलाह दी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को ' जितनी बिजली उतना दाम' के सिद्धांत को पालन करने के लिए कहा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि 'उद्योगों के फ़िक्स चार्ज सहित सारे चार्ज माफ़ किये जाये, जितनी खपत -उतना बिल के आधार पर उनसे राशि ली जाए।'