भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। 18 सीटों पर बीजेपी, 8 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी औऱ 2 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। मतगणना से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कमला पार्क स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने कांग्रेस की जीत की दुआ मांगी। हनुमान मंदिर में कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ भी मौजूद थे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कमलनाथ पीसीसी दफ्तर पर पहुंचे। 



वहीं उज्जैन में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अंगारेश्वर महादेव का अभिषेक और पूजा अर्चना की। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। जीतू पटवारनी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत और कमलनाथ को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने की दुआ मांगी।





वहीं आगर मालवा में कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े बाबा बैजनाथ और हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक उनके साथ थे।





 वहीं सांवेर प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट ने रमेश मेंदोला के साथ मंदिर में माथा टेका, वे विजय नगर सरकार के दर्शन और पूजन करने पहुंचे थे।





आज वोटों की गिनती के साथ ही यह सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान अपनी कुर्सी बचा पाएंगे या फिर कमलनाथ के हाथ एक बार फिर प्रदेश की बागडोर होगी। 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए प्रदेश में मतगणना जारी है।