छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मध्य प्रदेश में पहले चरण के चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है। इसी क्रम में आज नकुलनाथ छिंदवाड़ा से नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद वे रोड शो करेंगे, जिसमें हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने नकुलनाथ के नामांकन से पहले कांग्रेस को जिताने को लेकर आव्हान किया है। कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'प्रिय छिंदवाड़ा वासियों,
आज छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस।'

मंगलवार सांसद नकुलनाथ शिकारपुर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। उनके साथ उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मां पूर्व सांसद अलका नाथ मौजूद रहेंगी। पूजा अर्चना के बाद नकुल नाथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद नकुलनाथ की नामांकन रैली में शामिल होंगे, रैली मुख्य मार्गो से होते हुए मानसरोवर पहुंचेगी। कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ मानसरोवर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद अलकानाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व अन्य मौजूद रहेंगे।

बता दें कि छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित लोकसभा सीटों में से है। ये कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में ये एकमात्र सीट थी, जिस पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी। वहीं 2023 के विधानसभा चुनावों में भी छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली। भाजपा ने यहां से विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है।