भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  उन्हें देर रात राजधानी भोपाल स्थित चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है बावजूद इसके वह पॉजिटिव पाए गए हैं। सहकारिता मंत्री भदौरिया बुधवार को कैबिनेट की बैठक में भी शामिल हुए थे। भदौरिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत ने दो दिन के सारे राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

मंत्री भदौरिया कैबिनेट बैठक के साथ-साथ प्रदेश के पूर्व राज्यपाल दिवंगत लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। लखनऊ में टंडन के अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज समेत अन्य कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। भदौरिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन में रहने को कहा जा रहा है वहीं उनकी कोरोना जांच भी की जाएगी।

मंत्री भदौरिया कार्यकर्ताओं और नेताओं से बिना सोशल डिसटेंस के मिल रहे थे। यह तस्वीर बुधवार की है जब bjp के ज़िलाध्यक्ष और सांवेर से पूर्व विधायक राजेश सोनकर से मंत्री भदौरिया ने बिना मास्क गले लग मुलाक़ात की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ग्वालियर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाए गए हैं। शर्मा बुधवार को कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के साथ थे।

मध्यप्रदेश में नेताओं को कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। इसी एक वजह राजनीतिक कार्यक्रमों में नियमों की घोर अनदेखी है। BJP नेता भीड़ जुटा रहे हैं। बिना मास्क लगाए सार्वजनिक कार्यक्रम कर रहे है।  मध्य प्रदेश में अरविंद भदौरिया के पहले कई विधायक और नेता कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें धार विधायक नीना वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, जबलपुर से लखन घनघोरिया और सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह शामिल हैं। बता दें कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 747 नए मामले आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,842 तक जा पहुंची है।