नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां कृषि ऊपज मंडी से फसल चुराना एक शख्स को भारी पड़ गया। किसानों और व्यापारियों ने उसे पकड़ लिया और नाई के दुकान ले गए। जहां उसका मुंडन करवा दिया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला कृषि ऊपज मंडी मनासा का है। जहां एक शख्स को फसल चुराते किसानों और व्यापारियों ने धर दबोचा। जिसके बाद उन्होंने उसे पुलिस के हवाले न करते हुए उसको नाई की दुकान पर ले गए। जहां पहले उसके मूंछ को एक साइड से मुंडवा दिया गया और फिर मुंडन कर दिया।

इसका वीडियो किसानों और व्यापारियों ने अपनी मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है। जब वीडियो पुलिस के पास पहुंची तो नाई को थाने बुलाया गया और उससे पूछताछ की गई। हालांकि, पुलिस फिलहाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।